महालक्ष्मी के इस मंदिर में मिलता है सोना-चांदी का प्रसाद

वर्तमान समय में सोना-चांदी के बढ़ते भाव की वजह से कोई भी माध्यम वर्गीय इन्हें खरीदने से पहले कई बार सोचता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसा मंदिर हैं जहां प्रसाद के रूप में सोना-चांदी मिलता हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित देवी महालक्ष्मी के मंदिर के बारे में जहां पुजारी भगवान को भोग लगाकर फिर उन्हें प्रसाद में दे देते है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवजात बच्ची के गुस्सा करने वाली यह फोटो

इस लड़के ने किया ऐसा अनोखा कारनामा कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दूर दूर से भक्त माँ लक्ष्मी के खजाने को पाने के लिए इस मंदिर में आते है। इस खजाने को भरने वाले भी माँ के भक्त ही है जो दिल खोल कर इस मंदिर में सोना चांदी रूपए भेंट चढाते है। साल के कुछ दिन यहा जमा खजाने को भक्तो के लिए खोल दिया जाता है। इस महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस और दीपावली के समय यह महँगी चीजे भक्तो में वितरित की जाती है। माँ के दरबार भी सोने, चांदी, हीरे मोती और रुपयों से सज्जा रहता है। इन दिनों माँ के दर्शन करना भाग्योदय कराने वाले होते है।

यह परंपरा काफी पुरानी है और कई वर्षो से चली आ रही है। इस मंदिर में यह परम्परा इसलिए शुरू हुई की माँ लक्ष्मी धन की देवी है और उनके अवतरण के दिवसों पर (दीपावली के आस पास) उनके भक्तो को उनके आशीर्वाद रूपी खजाना प्राप्त होना चाहिए। माँ लक्ष्मी के चित्रों में भी आपने देखा होगा की वे स्वर्ण वर्षा करने वाली देवी है। कनकधारा पाठ से एक बार आदि गुरु शंकराचार्य ने सोने की वर्षा करवाई थी। यह लक्ष्मी जी का खजाना भक्त अपने साथ ले जाते है और इसे कभी खर्च नही करते। इसे वे अपने घर की तिजोरी में रखते है जिससे उनके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा से कभी धन की कमी नही आये।