OMG !! बंदरों की वजह से इस गाँव की लडकियां है कुंवारी

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी का विवाह ख़ुशी से बिना किसी अड़चन के संपन्न हो। क्योंकि समाज में ऐसे कई तत्व होते हैं जिनकी वजह से अडचनें पैदा होती हैं। लेकिन ये अड़चन किसी बन्दर की वजह से हो तो। जी हाँ, एक गाँव में बंदरों की वजह से घरों की बेटियों की शादी नहीं हो पा रही। बात सर को चकरा देने वाली हैं, लेकिन सत्य हैं। अगर बात घोड़ी की जाये तो समझ आता है कि गाँव में कोई घोड़ी ना हो, लेकिन यहाँ तो बंदरों की वजह से गाँव की बेटियों की शादी में अड़चन आ रही हैं। अब वो कैसे, आइये जानते हैं।

बिहार के पटना से 75 किमी दूर जिला भोजपुर पड़ता है , इस जिले में रतनपुर नामक गाँव है। इस गांव में बंदरों का इतना आंतक है कि यहां लोग बारात लेकर आने से कतराते हैं, ये पूरा गांव बंदरों के आंतक से परेशान है और अब इसी वजह से यहां की लड़कियों की शादी भी नहीं हो पा रही है क्योकि बाकी सभी गांवों के लोग यहां बारात लाने से डरते हैं। यहां लोग बारात लाने से इसलिए कतराते हैं क्योकि यहां इतने बंदर हैं जो कि लोगों को लहुलुहान करने में बिल्कुल देर नहीं लगाते हैं। इसलिए यहां लोग बारात लाने से डरते हैं और इसी वजह से यहां की लड़कियां भी कुंवारी हैं।

अभी कुछ वक्त पहले यहां एक बारात आई थी। खुशी में मग्न, हंसते-गाते लोग यहां की एक लड़की को ब्याहने आए थे लेकिन इसी बीच उन पर बंदरों के एक झुण्ड ने हमला कर दिया और कईं लोगों को लहुलुहान कर दिया। सिर्फ इसी गांव का नहीं, बल्कि आस-पास के कईं गांवों का भी यही हाल है और इसी वजह से यहां की लड़कियां कुंवारी हैं।