कोरोना का कहर जारी है जिससे अब तक 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में कई देश लम्बे समय से लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं। लेकिन यह लॉकडाउन बच्चों पर भी बहुत भारी पड़ रहा हैं और वे बाहर खेलने तक नहीं जा पा रहे। ऐसे में घर में ही खेलकर उन्हें अपना टाइमपास करना पड़ रहा हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा अनोखा किस्सा हुआ जिसमें घर में बच्चों का लुका-छुपी खेलना भारी पड़ गया। यह किस्सा है अमेरिका के वर्जीनिया से। यहां एक लड़की वॉशिंग मशीन में जाकर छुप गई। फिर क्या होना था वो अंदर ही फंस रह गई।
बता दें की इस लड़की का नाम Amari Dancy है। इनकी उम्र 18 साल है। वो दरअसल, अपने भाई-बहनों के साथ लुका-छुपी खेल रही थी। इसी बीच वो वॉशिंग मशीन में जाकर छुप गई। बाद में जब उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, तो निकल ना सकी और वो फंस गई।उनको निकलने के लिए Prince William County Fire और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने हालातों का जायजा लिया फिर जाकर डेंसी को बाहर निकाला गया। डेंसी कहती हैं, ‘मुझे काफी चिंता हो गई थी, पता नहीं मैं इससे बाहर निकल पाऊंगी या नहीं, क्या ये लोग मुझे बचा पाएंगे। लेकिन रेस्क्यू टीम ने मुझे मशीन से बाहर निकाल ही दिया। ये काफी डरा देने वाला वक्त था। मैं बस उससे बाहर आना चाहती थी। ’ वहीं डेंसी की आंटी ने बताया कि वो अमूमन बच्चों के साथ नहीं खेलती है। पता नहीं ऐसा कैसे हो गया। वो कहती हैं, ‘अब बच्चे तो बच्चे ही रहेंगे ना। मुझे लगता है अब जल्दी स्कूल खुल जाने चाहिए।’