हर कोई अपने पेट की भूख मिटाने के लिए जुगाड़ करता हैं और कई बार ऐसे तरीके आजमाता हैं जो सोच से परे हो। ऐसा इंसानों के साथ जानवरों में भी होता हैं। इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें जिराफ द्वारा घास खाने के लिए ऐसा जुगाड़ किया गया कि आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। जिराफ की गर्दन इतनी बड़ी होती है कि वो बड़े से बड़े शाखाओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं। लेकिन क्या आपने किसी जिराफ को जमीन पर घास खाते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जमीन से घास खाने के लिए जिराफ को कितना संघर्ष करना पड़ रहा है।
डैनीडच नामक एक यूजर ने जिराफ के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। डैनीडच ने क्लिप को साझा करते हुए लिखा है कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिराफ घास कैसे खा सकता है, लेकिन यह राजसी है।'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जिराफ घास तक पहुंचने के लिए अपने सामने के दो पैरों को अलग करता है और अपनी गर्दन को अजीब तरह से मोड़ता है। घास खाने के बाद जिराफ सामान्य अवस्था में आ जाता है और दोबारा वैसे ही करता है। वास्तव में यह वीडियो काफी फनी है। इस वीडियो को देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी।
बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर 12 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अबतक 9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही 2 लाख से अधिक लाइक्स और 53 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर एक से एक दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।
वैसे तो जिराफ मूल रूप से अफ्रीका के जानवर हैं, लेकिन अब ये दुनियाभर के कई देशों में पाए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिराफ एक ऐसा जानवर है जो एक दिन में महज आधा घंटा ही सोता है और वो भी एक बार में सिर्फ पांच मिनट ही।