कैलिफोर्निया में पैदा हुआ लाइम ग्रीन कलर का पप्पी, नाम रखा 'हल्क'

नॉर्थ कैलिफोर्निया में एक जिप्सी नाम की एक व्हाइट जर्मन शेफर्ड ने लाइम ग्रीन रंग के पपी (कुत्ते का बच्चा) ने जन्म लिया। इस नींबू जैसे हरे रंग के पपी का नाम हल्क रखा गया है। क्योंकि कार्टून कैरेक्टर हल्क भी हरे रंग का होता है, इस वजह से इस ग्रीन पपी का नाम हल्क रखा गया। इस जर्मन शेफर्ड की मालकिन शैना स्टैमे शाना स्टैमी और उनके परिवार का कहना है कि उनके सफेद जर्मन शेफर्ड जिप्सी ने शुक्रवार सुबह आठ पिल्लों को जन्म दिया और जन्मे सभी पपी हेल्दी और सुरक्षित हैं।

इस पपी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसके ओनर ने फेसबुक पर तस्वीर डालते हुए लिखा, 'हमारे जर्मन शेफर्ड ने एक ग्रीन पपी को जन्म दिया, ये है 5 दिनों का हल्क।' WLOS के रिपोर्टर Rex Hodge ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस पप्पी की वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कुत्ते का बच्चा लाइम ग्रीन (हल्का हरा) है, जिसे देख सभी लोग हैरान रह गये। उन्होंने बताया कि जब पिल्ले हुए तो चौथे का कलर बाकी सबसे एक दम अलग था। सभी आठ पिल्लें स्वस्थ हैं।

ट्विटर पर इस 'हल्क' की तस्वीर और वीडियो को सभी पसंद कर रहे है। लोग कमेंट कर कह रहे हैं 'पिकाचु लग रहा है।' उत्तरी कैरोलिना में जुनलुस्का पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक सुज़ैन सियानसुल्ली के अनुसार पिल्ले का यह कलर मेकोनियम के कारण है।