VIDEO : मोबाइल के चलते अपने ही बच्चे को भूल गई मां, आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा नजारा

आज के दौर में मोबाइल लोगों का ऐसा साथी बन चुका हैं जिसके बिना रह पाने की कल्पना कर पाना भी मुश्किल हैं। जैसे ही किसी भी व्यक्ति को फ्री टाइम मिलता हैं सीधा उसका हाथ अपने मोबाइल पर चला जाता हैं और वह कई घंटों इसी में बर्बाद कर देता हैं। मोबाइल की इस लत की वजह से कई परेशानियां भी सामने आती है, खासतौर से याददाश्त की कमी अर्थात भूलने की समस्या। इसका एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें एक मां मोबाइल के चलते अपने ही बच्चे को भूल जाती हैं। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

इस वीडियो एक मां आराम से बैठी मोबाइल देख रही होती है। खुद मेज पर बैठी मां बच्चे को वॉकर में बैठा समझकर उसे पैर से झुला रही है और खुद मोबाइल में कुछ देखने में बिजी है। जब उसकी नज़र वॉकर पर जाती है तो बच्चे को वहां नहीं देखकर मां घबरा जाती है और उसे यहां-वहां ढूंढना शुरू कर देती है। घबराई मां की नज़र जब अपने दूसरे हाथ की तरफ जाती है, तो बच्चा उसके हाथ ही में होता है। वो खुशी के मारे बच्चे को चूमना शुरू कर देती है। यहां तक तो ठीक है, लेकिन क्या कोई हाथ में बच्चा रखकर भूल सकता है?

महज 14 सेकेंड के इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है – ‘अब तक चश्मा, रुमाल, बटुआ, चाबी ही रखकर भूल जाते थे पर अब तो मोबाइल फोन के चक्कर में बच्चे भी…’ वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा है और लाइक किया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहा हैं। एक यूज़र ने लिखा – घोर कलयुग आ गया है प्रभु तो एक अन्य यूज़र ने कहा कि ये सिर्फ हंसने की बात नहीं, बड़ी समस्या बन रहा है।