कोरोना का बढ़ता खतरा आज देश-दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 45 हजार से भी अधिक मामलों ने इसकी भयावहता को बढ़ाने का काम किया हैं। ऐसे में मास्क का इस्तेमाल करना कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे सही तरीका हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के उर्दू न्यूज़ पेपर द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई हैं जो कि आपके चहरे पर मुस्कान ला देगी। आइये जानते हैं इसके बारे में।
जी दरअसल यहाँ 'रोशनी' नाम का एक उर्दू न्यूज़ पेपर ग्राहकों को अख़बार के साथ में फ़्री में एक मास्क भी दे रहा है। एक मशहूर वेबसाइट की खबर के अनुसार इस दौरान 'रोशनी' न्यूज़ पेपर ने मास्क के साथ एक कैप्शन में लिखा है, 'रोशनी' का मतलब होता है 'उजाला'। इस शुमारे (अख़बार) के साथ एक मास्क भी मुफ़्त रखा गया है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस न्यूज़ पेपर की क़ीमत मात्र 2 रुपये है। अख़बार ने लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी है और कहा है कि, 'इस मुश्किल समय में मास्क का इस्तेमाल बेहद ज़रूरी है। इससे न सिर्फ़ आप, बल्कि आपके आस-पास रहने वाले लोग भी कोरोना से बच सकते हैं।'आप जानते ही होंगे कश्मीर में लॉकडाउन के कारण काफी अधिक मुश्किल स्थिति हैं। इसी के साथ अब वहाँ के लोगों को कोरोना वायरस से भी निपटना पड़ रहा है। ऐसे में अब तक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लाखों लोग मर चुके हैं। इन्ही प्रयासों को देखते हुए 'रोशनी' अखबार ने नयी पहल की है जिसे बेहतरीन बेमिसाल कहा जा सकता है।