फ्लाइट शुल्क बचाने के चक्कर में चार लोगों ने किया ऐसा काम कि मुंह में हो गए छाले

हर कोई बचत करना पसंद करता हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास करता हैं। लेकिन इसका एक अनोखा नजारा देखने को मिला चीन में जहां फ्लाइट शुल्क बचाने के चक्कर में चार लोगों ने कुछ ऐसा किया कि उनका मुंह छालों से भर गया। यहाँ फ्लाइट का किराया बचाने के लिए कुछ लोगों ने 30 किलो संतरे खा लिए। जी हाँ और ऐसा करने से उनके मुंह में छाले हो गए। इस मामले को चीन के यूनान प्रांत में मौजूद कुन्मिंग चैंगशुई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। यहाँ पर चार लोगों ने कुछ ऐसा किया जो सभी को हैरान कर गया।

जी दरअसल उनके संतरों का फ्लाइट शुल्क 3400 रूपए था जिसे वह देना नहीं चाहते थे। इस वजह से उन्होने यह फैसला लिया कि वे 30 किलो संतरों को आपस में खा लेंगे। सभी ने 15-20 मिनट में तीस किलो संतरे खा लिए लेकिन उसके बाद जो हुआ वह सभी को हैरान कर गया। एक वेबसाइट की रिपोर्ट को माने तो, इन लोगों ने ये फैसला इसलिए किया क्योंकि संतरों का फ्लाइट शुल्क संतरों की कीमत से 6 गुना ज्यादा था।

इसी वजह से चारों ने एयरपोर्ट पर सभी संतरों को खत्म कर दिया। कुछ ही देर बाद सभी के मुंह में छाले हो गए। वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी ने ऐसी अजीब हरकत की हो। जी दरअसल इससे पहले साल 2018 में रायन विलियम्स नाम के आर्टिस्ट ने भी कुछ ऐसा किया था। उन्होने अपने सामान का किराया बचाने के लिए आठ ट्राउजर्स और 10 शर्ट पहन ली थी। यह युवक आइसलैंड से ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट पकड़ने आया था।