इंग्लैंड का यह फुटबॉलर 6 दिन कोमा में रहकर जागते ही बोलने लगा French, पूरा मामला हैरान करने वाला

कई बार कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जिनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। ऐसी ही एक अनोखी घटना साल 2014 में इंग्लैंड के एक फुटबॉलर के साथ हुई थी जो एक भयानक एक्सीडेंट के चलते कोमा में चले गए थे और 6 दिन कोमा में रहकर जागने के बाद अचानक फ्रेंच भाषा बोलने लगे। हम बात कर रहे हैं रॉरी कर्टिस नाम एक फुटबॉलर की।

कोमा से जगने के बाद उन्हें पिछले 12 साल के बारे के बारे में कुछ भी याद नहीं था। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि जागने के बाद उन्होंने फर्राटेदार फ्रेंच (fluent French) में बोलना शुरू कर दिया था। जबकी उन्हें अंग्रेजी के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं आती थी। सोशल मीडिया पर जब ये मामला सामने आया तो लोग इसे एक तरह का चमत्कार बताने लगे। रॉरी की कहानी जानने के बाद कई लोगों ने तो इसे पिछले जन्म से जोड़ भी दिया।

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक कर्टिस इंग्लैंड (Rory Curtis) में रहते हैं और 18वीं सदी में उनके पूर्वज फ्रांस के नॉरमैंडी इलाके में रहते थे, हालांकि उनके परिवार में किसी को भी फ्रेंच नहीं आती है। कर्टिस ने बताया कि शायद बचपन में उन्होंने कभी फ्रेंच सीखने की कोशिश की थी।