रूस में मॉस्को के नजदीक स्थित ओरेखोवो-जुएवो शहर में फुटबॉल के मैदान में प्रैक्टिस के दौरान एक 16 साल के प्लेयर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में भी बिजली गिरती हुई नज़र आ रही है। बिजली गिरने के बाद इवान ग्राउंड पर ही बेहोश होकर गिर गया था और उसी सांस भी बंद हो गयी थी। इसके बाद माउथ टू माउथ सांस देने के बाद ही उसकी सांस फिर से चलना शुरू हुईं थीं। इवान को हैलीकॉप्टर के जरिए मॉस्को के अस्पताल ले जाया गया जहां फ़िलहाल वह कोमा में है। समय रहते प्लेयर को रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन फिलहाल वो कोमा में चला गया है।
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के की गर्दन पर बिजली गिरी जिससे एक बड़ा सा जलने का निशान भी बन गया है। इस फुटबॉल प्लेयर का नाम इवान ज़ोबोर्सकी बताया जा रहा है। इवान टीम में बतौर गोलकीपर खेलता है लेकिन जब बिजली गिरी तब पेनल्टी शूट करने की प्रैक्टिस कर रहा था। इवान फुटबॉल क्लब ज्नाम्या के लिए खेलता है और इलाके का काफी मशहूर प्लेयर भी है।बिजली गिरने के बाद जिंदा होना चमत्कार
मिली जानकारी के मुताबिक फुटबॉल के खेल में गोलकीपर चेहरे के चारों ओर सुरक्षा के लिए मेटल चिन पहनते हैं। इवान ने भी प्रैक्टिस के दौरान ये पहनी हुई थी और बिजली इस मेटल के प्रोटेक्टर पर ही गिरी थी। डॉक्टर्स का कहना है कि बिजली गिरने के बाद भी इवान का जिंदा होना चमत्कार ही है। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि जिस दौरान ये घटना हुई न तो बारिश हो रही थी और न ही मौसम खराब था ऐसे में अचानक बिजली का गिरना काफी चौकाने वाला है।