रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे शख्स ने महिला वेटर को टिप में दिए 8 लाख रूपये, 42,000 रुपए का था बिल

ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित रेस्‍टोरेंट में काम करने वाली महिला वेटर को 8 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप मिली। यह देख उसके आंसू छलक पड़े। महिला वेटर अब विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर प्‍लानिंग कर रही है। महिला वेटर का नाम लॉरेन है और वे यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट हैं।

7 News से बातचीत में लॉरेन ने बताया कि मुझे अब भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि लाखों रुपए की टिप मिली है। लॉरेन ने कहा-रेस्‍टोरेंट में शनिवार को वह चार लोगों को खाना सर्व रही थीं। कुछ देर बाद इन लोगों को 42,000 रुपए का बिल दिया। इनमें से एक शख्‍स ने 8 लाख रुपए टिप के तौर जोड़ने के लिए कहा। यह सुनकर मैं चकरा गईं। लॉरेन ने टिप वाला बिल अब भी संभाल कर रखा है। बिल में दिख रहा है कि 42,000 रुपए कीमत का खाना लिया गया, और 8 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप दी।

रेस्‍टोरेंट में मौजूद एक और महिला वेटर चार्लोट क्रो ने कहा- लॉरेन मेरे पास आईं और वह रो रही थीं। वह पूछ रही थी कि मैं क्‍या करुं? मैंने कोई गलती तो नहीं कर दी। लॉरेन ने 8 लाख रुपए की टिप के बार में रेस्‍टोरेंट के मैनेजर को भी जानकारी दी। लॉरेन ने इस दौरान मैनेजर से यह बात भी पूछी- क्‍या ये टिप लेने की अनुमति है? लॉरेन ने 7 news से बात करते हुए कहा कि इतनी बड़ी टिप मिलने के बाद वह काफी खुश हैं। उन्‍हें काफी अच्‍छा लग रहा है।

अन्‍य कर्मचारियों में बांटी राशि


लॉरेन को मिली टिप की राशी में से ढाई लाख रुपए अन्‍य कर्मचारियों में बांट दिए गए। लॉरेन ने कहा कि वह इस टिप के मिलने के बाद विदेश में छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रही हैं। लॉरेन को टिप मिलने के बाद उनके सहकर्मी भी काफी खुश नजर आए।

बता दे, 7 News की रिपोर्ट के अनुसार लॉरेन को टिप देने वाले क्रिप्‍टो बिजनेसमैन थे। उनके पास करीब 10 अरब रुपए की प्रॉपर्टी है।