बीच पर धागे के बराबर बिकिनी पहन घूम रही थी महिला टूरिस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अक्सर लोग बीच पर घूमते वक्त ऐसे कपड़े पहन लेते है जिसकी वजह से या तो हंसी के पात्र बनते है या फिर लोग उन्हें घूरते रहते है। ऐसे ही कुछ फिलिपीन्स के बोराके आइलैंड में देखने को मिला यहां एक महिला टूरिस्ट बीच पर घूमने के दौरान महज धागे की जैसी दिखने वाली बिकिनी पहनी हुई थी। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने 26 साल की लिन जू तिंग के ऊपर कार्रवाई की। लिन ताइवान की रहने वाली हैं।

boracayinformer.com की रिपोर्ट के मुताबिक, लिन बिकिनी पहनकर दो बार पुका बीच पर गई थीं। हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि महिला पर किस कानून के तहत कार्रवाई की गई। मुमकिन है कि ताइवान के अश्लीलता संबंधी कानून के तहत गिरफ्तारी की गई हो। पुलिस ने लिन को गिरफ्तार करने के बाद कहा कि वह जब तक 3400 रुपये जुर्माने के रूप में नहीं चुकातीं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। लिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिलिपीन्स घूमने आई हुई थीं।

स्थानीय पुलिस प्रमुख जेस बेलॉन ने कहा- 'महिला के कपड़ों की वजह से बुधवार और गुरुवार को काफी संख्या में स्थानीय लोगों और टूरिस्ट्स ने तस्वीरें खींची। वह महज धागे के बराबर था। हमारे कंजरवेटिव कल्चर में यह अस्वीकार्य है।'