95 इंच कमर.. 242 किलों वजन, लेकिन और मोटा होना चाहती है यह 46 साल की महिला

जीरो फिगर हर लड़की का सपना होता है और उसको पाने के लिए जो करना पड़े वो उसके तैयार रहती है लेकिन अमेरिका में एक महिला दुनिया की सबसे मोटी महिला बनना चाहती है। पेंसिल्वेनिया की 46 साल की बोब्बी नामक महिला को अपने मोटापे से ऐसा प्रेम है कि अभी वो अपना वजन और बढ़ाना चाहती है, इसके लिए उसे चाहे जो भी करना पड़े, वो तैयार है।

दरअसल, यह महिला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की है। 'डेली स्टार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम बोब्बी है। वह अभी करीब 242 किलो की है और उसकी कमर की नाप 95 इंच है। बोब्बी का सपना है कि वह दुनिया की सबसे मोटी महिला बन जाए। मोटी महिला बनने के लिए वह हर दिन काफी खाना खाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, बोब्बी की डायट में कार्ब्स की मात्रा काफी ज्यादा रहती है। वो काफी जंक खाती है। उसकी डायट काफी अनहेल्दी है। बोब्बी ने कहा कि उसे पता है कि उसे हेल्दी खाना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाती। उसका लक्ष्य है कि वह अपनी कमर को 99 इंच का बना ले।

डॉक्टरों ने बोब्बी को दी डायट कंट्रोल रखने की चेतावनी

इस सबके बावजूद डॉक्टरों की एक टीम ने बोब्बी को डायट कंट्रोल रखने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यह उसे काफी भारी पड़ सकता है। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने बोब्बी को बताया कि अगर वो ऐसे ही अपना वजन बढ़ाती रही तो उनकी जान भी जा सकती है लेकिन बोब्बी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हर हाल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है।

दिलचस्प बात ये है कि बोब्बी को लगातार शादी के ऑफर आते रहते हैं। बोब्बी को शादी के कई प्रपोजल आ चुके हैं। लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा है। उसने कहा कि लोग उसे काफी प्यार करते हैं। बोब्बी के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं। बोब्बी का कहना है कि मोटापे की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और वह हर हाल में ऐसी ही बनी रहना चाहती है।