दहेज की मांग के चलते तो आपने शादी टूटते सुना या देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि सिर्फ शेविंग के कारण किसी की शादी खतरे में आ सकती है। पढ़ कर थोडा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है ये खबर आई है मध्य प्रदेश के खंडवा इलाके से जहां एक दूल्हे को शेविंग ना करवाना इतना महंगा पड़ा कि उसकी शादी खतरे में आ गई।
मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से करीब 18 किलोमीटर दूर अजंटी गांव का है। जहां अंजटी गांव के निवासी राधेश्याम जाधव की बेटी रुपाली की शादी हरसूद ब्लाक के मंगल चौहान से तय होना हुआ था। जब मंगल चौहान बारात लेकर शादी करने पहुंचा तो लड़की के पिता ने दूल्हे की बढ़ी हुई दाढ़ी को देखकर एक शर्त रख दी कि जब तक दूल्हा शेविंग नहीं करवाता तब तक शादी नहीं हो सकती। यह बात सुन कर वह बेठे सभी बाराती तैश में आ गए। होने वाले ससुर की शर्त सुनकर दूल्हा मंगल भी तैश में आ गया और दाढ़ी साफ ना करवाने की जिद पर अड़ गया। दोपहर से शाम हुई और शाम से रात हुई लेकिन शादी का कार्यक्रम शुरु ना हो सका। क्योंकि दोनों ही पक्ष अपनी बात मनवाने पर अड़े हुए थे।
लेकिन दूल्हा बने मंगल ने एक मन्नत मांगी थी कि शादी से पहले अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएगा जिस वजह से वो शेविंग ना करवाने की अपनी जिद पर अड़ गया। मामला सुलझा नहीं बल्कि बारात बैरंग वापस लौट गई और सारे बाराती गांव के बाहर जाकर रोड पर बैठ गए। रंग में भंग पड़ता देख घर के बड़े बुजुर्गों ने मंगल को समझा बुझाकर शेविंग करवाने के लिए राजी किया जिसके बाद अगले दिन शेविंग करवाने के बाद ही दोनों के सात फेंरो की रस्म पूरी हो सकी। लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि जब मंगल हमारी लड़की को देखने आया था तब उसके चेहरे पर दाढ़ी नहीं थी लेकिन अब शादी के वक्त दाढ़ी थी जिस वजह से घरवालों के साथ दुल्हन के पिता को शक हुआ और उन्होंने मंगल से शेव करने के लिए कहा था।