पिता के कार ना खरीदने पर बेटे ने कर डाली ऐसी हरकत, खानी पड़ी जेल की हवा

अक्सर आपने देखा होगा कि पेरेंट्स अपने बच्चों को कई चीजों का लालच देते हैं कि अगर उन्होनें यह काम कर लिया तो उन्हें कोई चीज दिलाने का वादा करते हैं। ऐसा ही देखने को मिला चीन में जहां एक पिता ने अपने बेटे से उससे वादा किया था कि यदि वह ड्राइविंग टेस्ट पास कर लेता है तो वह उसे लग्जरी कार दिला देंगे, लेकिन एक साल बीतने पर पिता ने कार नहीं खरीदी। इसके बाद युवक ने एक अनोखा कदम उठाया।

दरअसल, जियांग्शी स्थित बीएमडब्ल्यू कार के शोरूम में 22 साल के युवक ने एक कार में स्क्रैच मार दिया, ताकि उसके पिता को वह खरीदनी पड़ जाए। पिता ने कार तो नहीं खरीदी, लेकिन शोरूम मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम जी माउबिंग है।

मामले की जांच की जा रही है। मैनेजर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं। पुलिस को युवक जी माउबिंग ने बताया, उसे लग्जरी कार बहुत पसंद है। उसने कुछ पैसे भी कार खरीदने के लिए जोड़ें हैं। हालांकि, यह जानकारी नहीं हो सकी कि पिता ने युवक के लिए कार खरीदी या नहीं।