टाइगर अर्थात बाघ को देखकर ही शरीर में सिहरन हो उठती हैं और दहाड़ सुन तो कोई भी कांप जाए। लेकिन आज इस कड़ी में हम अओको एक ऐसे टाइगर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी दहाड़ सुन आप कांपने की बजाय हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, हम आपके लिए टाइगर का एक ऐसा विडियो लेकर आए हैं जिसमें उसकी दहाड़ में पक्षियों और बंदर की आवाज आ रही हैं। यह वीडियो बरनाउल में लेसनया स्काजका जू का है। इसे इस समय तेजी से वायरल होते हुए देखा जा रहा है।
इस वीडियो में आप जिस टाइगर को देख रहे हैं वह कुल 8 महीने का है। यह टाइगर पक्षियों और बंदर की आवाज निकालता नजर आ रहा है। उसकी इसी कलाकारी के कारण वह लोगों की दिलचस्पी की वजह बन चुका है। इस समय सभी इसी के बारे में बात कर रहे हैं। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक ये टाइगर अपनी मां का ध्यान आकर्षित करने के लिए अलग-अलग आवाजें निकालता है। वैसे अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर इस टाइगर ने बंदर और चिड़ियों की आवाजे निकालनी कहां से सीखी। जू के अनुसार ये टाइगर जन्म के बाद से ही इसी तरह की आवाजें निकालता है।फिलहाल इस वीडियो को ट्विटर पर साइबेरियन टाइम्स ने शेयर किया है। अब यह वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में बाघ अलग-अलग तरह की आवाजें निकाल रहा है। वैसे इस समय जो भी इस वीडियो को देख रहा है, उसको यह समझ ही नहीं आ रहा है कि टाइगर ऐसा कर कैसे रहा है। खुद जू ने इस वीडियो के वास्तविक होने की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि 'इस टाइगर के हाईपिच वाले आवाज को डिजाइन नही किया गया है।'