फेसबुक देगी आपको 77 लाख रुपये, करना होगा यह काम

आज का समय सोशल मीडिया का समय हैं जिसपर आपको कोई भी खबर या जानकारी आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन इन ख़बरों में कुछ अफवाह तो कुछ नफरत फैलाने वाली भी होती हैं। खासतौर से बढ़ रहे मीम्स का चलन एक फैशन बनता जा रहा हैं। ऐसे में फेसबुक पर भी ऐसी कई खबरें आती हैं। मिली खबर के मुताबिक, फेसबुक ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम डिवेलप कर रखा है जो नफरत भरे वीडियोज और तस्वीरों पर तो लगाम लगा लेता हैं लेकिन मीम्स नहीं रूक पाते। ये बहुत डायनामिक होते हैं। उन्होंने दुनिया भर के डिवलेपर्स को इन मीम्स को रोकने के लिए एक कंपटीशन रखा है, जिसमें जीतने वाले विजेता को 100,000 डॉलर यानी भारतीय करंसी के हिसाब से 77 लाख रुपये मिलेंगे।

बता दें की शोधकर्ताओं को डाटा देने के लिए फेसबुक का एक अपना मीम डाटाबेस है। इस प्रोजेक्ट के पीछे आइडिया ये ही है कि ये टूल अलग-अलग तस्वीरों को एनालिसिस करके उसका क्लासिफिकेशन करे। मतलब की इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से यह पता लगाया जा सके कि कौन-सा मीम नफरत फैला सकता है, या कौन सा किसी को बुली कर रहा है। कुल मिलाकर मीम्स को डिटेक्ट किया जा सके।

जानकारी के लिए बता दे की DrivenData की टीम से साथ मिलकर ये चैलेंज होस्ट किया गया है। इसमें डाटा सांइटिस्ट हिस्सा लेंगे। जो टीम इस तरह का कोई कोड क्रैक कर देगी उन्हें 77 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।