आपने अक्सर यह तो देखा ही होगा की पालतू कुत्ते का मालिक जब भी घर पर आता हैं तो वह भौकने लगते हैं और उसके प्रति प्यार दिखाता हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान को ऐसा करते देखा हैं। जी हाँ, एक ऐसा शख्स हैं जो खुद को कुत्ता समझता हैं और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को देखकर भौंकने लगता है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर के काज जेम्स की। इनकी हरकतें आपको भी हैरानी में दाल देगी। आइये जानते हैं इस अनोखे इंसान के बारे में।
37 वर्षीय जेम्स खुद को कभी भी इंसान के तौर पर महसूस नहीं करते। उन्हें लगता है कि वो एक पालतू पपी (कुत्ते का बच्चा) हैं और बिल्कुल उसी की तरह वो रहते भी हैं। जेम्स एक कुत्ते की तरह दिखें, इसके लिए उन्होंने विशेष तरह का सूट भी सिलवाया हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक लाख 80 हजार रुपये है। वो ग्रेटर मैनचेस्टर में एक स्टोर के मालिक हैं। ग्राहकों को वो अपने दांतों से ही सामान उठाकर देते हैं।
जेम्स का कहना है कि वह दूसरों से अलग हैं और समाज में उनका रहना मुश्किल है। वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा असली कुत्तों को देखकर भी भौंकते हैं ताकि कुत्तों को उनकी मौजूदगी का अहसास हो। काज जेम्स एक किताब भी लिख चुके हैं, जिसका नाम है 'हाउ टू ट्रेन अ ह्यूमन पप' यानी 'इंसानी पपी को कैसे प्रशिक्षित करें'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2005 में वह नॉर्कफॉक से ग्रेटर मैनचेस्ट में शिफ्ट हो गए थे, ताकि यहां वह एक पपी के रूप में खुलकर जीवन बिता सकें।