सिर्फ 20 मिनट में बिक गया एलन मस्क की गर्लफ्रेंड का डिजिटल आर्ट कलेक्शन, कीमत आपके होश उड़ा देगी

देखा जाता हैं कि मशहूर शख्सियत जब किसी चीज की नीलामी करते हैं तो उसके दाम भी बहुत ऊँचे जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एलन मस्क की गर्लफ्रेंड के साथ जिन्होनें अपना डिजिटल आर्ट कलेक्शन नीलाम किया जिसकी उन्हें इतनी कीमत मिली की आप भी हैरान रह जाएंगे। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं। उनकी गर्लफ्रेंड सिंगर ग्रिम्स ने अपने डिजिटल आर्ट कलेक्शन को महज 20 मिनट में 42.40 करोड़ रुपये में बेच दिया।

एक डिजिटल आर्टवर्क में बच्चा बैठा दिखाई दे रहा है जो मंगल ग्रह की रखवाली कर रहा है। इस आर्टवर्क को 10 मिनट में 2.19 करोड़ में बेच दिया गया था। ग्रिम्स ने इस पूरे कलेक्शन का काम अपने भाई ग्रिम्स के साथ किया था। इस कलेक्शन को ग्रिम्स ने वॉरनिम्फ नाम दिया है और उन्होंने इसमें दिखाया है कि कैसे एक एंजेल बच्चा मंगल ग्रह की रक्षा कर रहा है।

सभी आर्टवर्क को नॉन फंजिबल टोकंस (NFT) के रूप में बेचा गया। ग्रिम्स ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने महज 20 मिनट में 10 कलाकृतियों को 42.40 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

एक अन्य कलाकृति में एक बच्चे की पंख लगे हुई आकृति शामिल थी। ग्रिम्स को कुछ को अपने नए म्यूजिक के लिए लगाया था। ग्रिम्स ने कहा कि वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा कार्बन नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन में देना चाहती है, जो कार्बन को कम करने का काम करते हैं। ग्रिम्स ने डेथ ऑफ ओल्ड का आखिरी टुकड़ा 2.92 करोड़ रुपये में नीलाम किया। डिजिटल कॉमिक आर्टिस्ट क्रिस ने फरवरी में नियोन कैट को करीबन 4.38 करोड़ रुपये में नीलाम किया था।