जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन्ही वीडियो में से के वीडियो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक हाथी अपनी भूख मिटाने के लिए एक महिला पर अटैक करता है। इस वायरल वीडियो को mokshabybee_tigers नाम के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
वीडियो में आप देखेंगे कि मोक्षा बाइबे नाम की महिला अपने हरे-भरे गार्डन में शातिं से बैठकर एक साबुत तरबूत को चम्मच (Watermelon) से खाती है। इसी बीच गार्डन में एक भूखा हाथी आता है और और तरबूज को सूड़ में रख अपनी भूख मिटाता है। दिलचस्प बात ये भी है कि हाथी एनीमल केयरटेकर मोक्षा को बिना नुकसान पहुंचाए अपनी भूख शांत करने के लिए सिर्फ तरबूज को खाता है। इसके बाद मोक्षा हंसने लगती हैं। वीडियो को देख लोगों डराने वाले इमोजी दे रहे हैं लेकिन मोक्षा हाथी के अटैक से डरने की बजाए हंसती हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें मोक्षा मोगली से कम नहीं है। इनकी दोस्ती हाथी ही नहीं बल्कि शेर, भालू, चीजा, भेड़िया, बंदर, मगरमच्छ न जाने कितने ही खतरनाक जंगली जीवों से हैं। वे आए दिन ही इंस्टाग्राम पर जंगली जानवरों संग अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है।