बुजुर्ग व्यक्ति की बॉडी देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, खुली की खुली रह जाएंगी आंखें; Video

सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो या फोटो वायरल हो जाए, इसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता। ये बिल्कुल क्रिकेट की तरह है, जहां आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि कौन सा खिलाड़ी कब क्या करेगा। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग जानते हैं कि यहां हर दिन कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिलता है। कभी जुगाड़ के वीडियो, कभी खतरनाक स्टंट, कभी रील्स, तो कभी रील्स के चलते हुए हादसे — ऐसे बहुत से वीडियो आपने देखे होंगे। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, और ये बाकी सभी से अलग है। आइए, आपको इसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?


वर्तमान में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बाथरूम से नहाकर बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह अपने शरीर पर तेल या लोशन लगा रहे हैं। इस दौरान उनका शरीर नजर आता है, और यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल रहा है। जिस उम्र में इस व्यक्ति ने इतनी फिटनेस हासिल की है, वह सचमुच सराहनीय है। उनका चेस्ट, शोल्डर और बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं, जो उनके कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। इस वीडियो को देख कर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। लोगों के कमेंट्स जानने से पहले, आप भी यह वायरल वीडियो जरूर देखिए।

आपने जो वीडियो अभी देखा, वह इंस्टाग्राम पर lift_withveer02 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में लिखा गया है, पेंशन के पैसों से बॉडी बना ली। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 52 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, और कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, दादा अब 10 साल एक्स्ट्रा जीएंगे। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, मेरे साथ कोलैब कर लो। तीसरे यूजर का कमेंट था, 10 साल और पेंशन ले पाएगा अब। चौथे यूजर ने कहा, पेंशन का सही उपयोग करने के नाते दादा जी को अवार्ड मिलना चाहिए। पांचवें यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, दद्दू मार हो गई, चलोगे क्या? जबकि एक और यूजर ने कहा, बुढ़ापे में जवानी छा रही है।