मंगल ग्रह पर भी कारगर साबित होगा रेगिस्तान में हवा से पानी बनाने वाला ये रोबोट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर करेगा काम

Egypt के 28 वर्षीय इंजीनियर महमूद एल कोमी ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो रेगिस्तान में हवा से पानी बनाता है। इंजीनियर एल कोमी के मुताबिक, यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है और रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसे ऐसी तकनीक से तैयार किया गया है जिसमें खर्च कम आता है और ज्यादा पानी तैयार किया जा सकता है। रोबोट का नाम इलू रखा गया है। इलू हवा में मौजूद नमी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पानी में बदलता है। इंजीनियर कोमी का दावा है कि यह रोबोट मंगल ग्रह पर भी नमी को एब्जॉर्ब करके पानी बना सकता है।

कोमी कहते हैं कि मैं इतने रोबोट तैयार कर सकता हूं जो बिना किसी समस्या के रोजाना 5000 लीटर पानी उपलब्ध करा सकते हैं। इस पानी को तैयार करने में होने वाला खर्च दूसरी तकनीक के मुकाबले काफी कम है। कोमी के मुताबिक, इलू रोबोट को तैयार करने में 9 माह का समय लगा और 18,000 रुपए का खर्चा आया। इलू से एक लीटर पानी तैयार करने में 7 पैसे लगता है। वहीं, दूसरी तकनीक से 75 पैसे का खर्च आता है।

कोमी कहते हैं कि वर्तमान में हवा से पानी बनाने के लिए मैकेनिकल हीट एक्सचेंजर्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह तकनीक काफी महंगी होने के साथ इसमें ऊर्जा की अधिक जरूरत होती है। इलू इसका नया, सस्ता और असरदार विकल्प बन सकता है। कोमी कहते हैं कि इलू का इस्तेमाल बड़े स्तर पर उन क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा जो सूखे की चपेट में है और पानी बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है।