आज के समय में लोगों का एक-दूसरे पर विश्वास कर पाना मुश्किल हैं क्योंकि छल-कपट अपन असर फैला रहा हैं। लेकिन आज भी कई ऐसे किस्से सामने आते हैं जो इंसानियत और ईमानदरी को जिंदा रखे हुए हैं। दुबई का ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पाकिस्तानी ड्राईवर ने भारतीय मूल की महिला के साथ कुछ ऐसा किया जिसने सभी के दिल को छू लिया। भारतीय मूल की रशेल रोज (Raechel Rose) का पर्स मुदस्सर खादिम (Modassar Khadim) की कैब में छूट गया और उसके बाद में कैब ड्राइवर खादिम ने पुलिस में रिपोर्ट की और रोज का पर्स वापस कर दिया।
जी दरअसल रोज ने 4 जनवरी के दिन खादिम की कैब बुक की थी और वो अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए दुबई आई थीं। वहीं सिन्धु बीजू, रोज की मां है और उन्होंने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया कि वो टैक्सी में जा रही थीं, तभी उसकी एक दोस्त ने दूसरी टैक्सी बुक कर ली। रोज फटाफट दूसरी टैक्सी में बैठ गई और अपना पर्स पहले वाली टैक्सी में ही भूल गईं। रोज के पर्स में काफी कीमती कागज थे। उनका यूके का रेजीडेंट प्रूफ, दुबई की आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड्स और 1000 दिरहाम (दुबई की करंसी) करीब 20 हजार रुपये थे।वहीं कैब में खादिम ने रोज के उतरने के बाद दो राइड्स खत्म की और उसने देखा कि एक पर्स पड़ा है। खादिम ने बताया कि उसने पर्स खोला, देखा कि उसमें आईडी कार्ड है और उसमे सिर्फ उन्हें कार्ड और कैश ही दिखा। फिर खादिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रोज से उनका संपर्क करवाया, तब जाकर पर्स वापस किया गया। रोज के परिवार ने खादिम का शुक्रिया अदा किया है।