हर दिन 4 कप कॉफी कर देगी आपका वजन नियंत्रित, जानें कैसे है ये संभव

अक्सर देखा जाता हैं कि कई बार फेस्टिव सीजन या शादी-समारोह के दौरान लगातार अनहेल्दी फूड खाने की वजह से सेहत खराब होती हैं और वजन बढ़ने लगता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं वजन को नियंत्रित करने की। ऐसे में कॉफी की सिप आपको फैट लूज करने में मदद कर सकती हैं। आइये हम बताते हैं आपको कि किस तरह से कॉफी आपका वजन नियंत्रित करने में मदद कर सकती हैं।

कैंसर के इन लक्षणों को जान करें अपना बचाव, सुरक्षा में ही समझदारी

AC और परफ्यूम के इस्तेमाल से भी आप हो सकते है कोरोना वायरस के शिकार

इलिनोइस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में पाया कि कैफीन हाई शुगर और फैट वाली डायट लेने के बावजूद बॉडी में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को नियंत्रित रखने का काम करता है, साथ ही वजन को सीमित रखता है। शोध में सामने आया कि कैफीन हमारी बॉडी के फैट सेल्स में लिपिड की मात्रा को 20 से 41 प्रतिशत तक कम करता है। यानी इतनी क्षमता के साथ फैट बढ़ने से रोकता है। इसका मतलब यह हुआ कि क्रिसमस पार्टी के बाद का एक सप्ताह और न्यू इयर पार्टी के बाद का एक सप्ताह, जो आमतौर पर पार्टी टाइम रहेगा। इस दौरान कॉफी पीना फायदेमंद होगा!

वैज्ञानिकों ने अपना यह शोध चूहों पर किया था। इसमें सामने आया कि जिन चूहों को कैफीन का सेवन कराया गया था, उनके अंदर फैट उन चूहों की तुलना में काफी कम बढ़ा, जिन्हे फैटी डायट के साथ कैफीन हीं दिया गया था। यह स्टडी जर्नल ऑफ फंग्शन फूड्स में पब्लिश हुई। शोध के रिजल्ट के रूप में यह माना गया कि कुछ बेव्रेजेज भी ऐंटीओबेसिटी एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इंसान के शरीर में भी कैफीन फैट टिश्यूज और लिपोजेनिक एंजाइम्स के मॉड्यूलेश के साथ बॉडी में बढ़ते फैट को कंट्रोल करने का काम करता है। शोध टीम का कहना है कि इस बात पर रिसर्च की जरूरत है कि क्या ओवर वेट और मोटे लोगों पर भी कैफीन ऐसे ही असर करता है या वहां इसका रोल कुछ अलग होता है।