Video : लो कर लो बात, अब मशीन प्रिंट करेगी पेपर डोसा! जिसने भी देखा रह गया हैरान

आज के समय में आपका काम आसान बनाने के लिए कई मशीन आ चुकी हैं मसलन कपड़े धोने की मशीन, मसाले पीसने की मशीन या फिर आपने रोटी बनाने वाली मशीन देखी होगी, आटा गूंथने की मशीन आदि। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसजे बारे में जान आप भी हैरान रह जाएंगे। हम बार कर रहे हैं डोसा प्रिंट करने वाली मशीन। जी हां, जिसे भी डोसा बनाना मुश्किल लगता हैं अब उनका काम आसान होगा और मशीन की मदद से पेपर डोसा बना सकेंगे। ट्विटर पर समांथा नाम की यूज़र ने इस मशीन के विज्ञापन का वीडियो डाला है। ये मशीन कमाल की है। इसमें करारे और पतले डोसा प्रिंट होकर निकलते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि डोसा बैटर को मशीन के एक साइड में बने कंटेनर में डाला जाता है। इसके बाद मशीन से डोसा की मोटाई, करारापन और उसकी गिनती सेलेक्ट करनी होती है। टाइमर के मुताबिक डोसा बनकर किसी पेपर प्रिंट की तरह बाहर आता है।

जब से ये वीडियो अपलोड किया गया है, वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो को करीब 20 हज़ार लोग लाइक कर चुके हैं। इसपर लगातार कई प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कुछ ने कहा कि डोसा के शौकीनों को मशीन का डोसा बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि ये खराब ही होगा। एक यूज़र ने लिखा -इस मशीन की वजह से दादी जल्दी रिटायर हो जाएंगी। वहीं कुछ लोगों को ये पसंद आई है और उन्होंने कहा कि डोसा फैन के तौर पर वो ज़रूर इसे ट्राई करना चाहेंगे।