हर कोई अपनी उम्र पढ़ने के साथ ही एक पार्टनर की तलाश में रहता हैं। लड़के अपने लिए गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कई जुगाड़ करते हुए नजर आते हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि गर्लफ्रेंड बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं और इसमें पालतू कुत्ता आपकी मदद करेगा। तो जाहिर-सी बात है कि आपको यह सब मजाक लगेगा। लेकिन एक रिसर्च की मानें तो यह सच हैं। आपको बस इतना करना है कि डेटिंग साइट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में पालतू कुत्ते के साथ अपनी फोटो लगानी हैं। यह रिसर्च स्पेन की यूनिवर्सिटी ने की हैं।
स्पेन की जीएन यूनिवर्सिटी की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, उन लड़कों को आसानी से डेटिंग पार्टनर्स मिल जाती हैं, जिनकी प्रोफाइल पिक्चर में पालतू कुत्ते भी होते हैं। ये रिसर्च अलग-अलग कॉलेज के 300 छात्राओं पर की गई है। जिससे पता चलता है कि लड़कियां ऐसे लड़कों को प्रायोरिटी देती हैं, जिनकी प्रोफाइल पिक्चर पेट डॉग्स के साथ होती हैं।शोध में शामिल लड़कियों के मुताबिक, जिन लड़कों की ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल में पालतू डॉगी के साथ तस्वीर होती है, वो ज्यादा सहज और अट्रैक्टिव लगते हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों को कुछ पुरुष व महिलाओं की फोटो पालतू कुत्ते के साथ टहलते या अकेले जाते हुए दिखाया गया है। इन फोटोज के हर पहलुओं को जब एनालाइज किया गया, तो पता चला कि लड़कियां उन लड़कों से काफी अट्रैक्ट हुईं जिन्होंने छोटे पालतू कुत्तों के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई थी। जबकि, बिना पेट्स वाले लड़कों के साथ उन्हें कोई कनेक्शन फील नहीं हुआ। रेडिट पर लड़की ने लिखा है कि अब इस रिसर्च को पढ़कर हर लड़के अपनी प्रोफाइल पिक्चर में पालतू कुत्तों के साथ वाली फोटो अपलोड करने लगे हैं।