कुत्ते ने भी समझी हेलमेट की importance, पहन हुआ बाइक पर सवार, फोटो वायरल

1 सितंबर से देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने और भारी-भरकम जुर्माने की वजह से राजधानी दिल्ली में लोग इतना घबरा गए है कि अब वह अपने पालतू जानवरों को भी हेलमेट पहनाने लग गए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक कुत्ता बाइक के पीछे बैठा है और उसने हेलमेट पहन रखा है। कुछ लोग इस तस्वीर को जहां लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सीख के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ लोग कुत्ते की जागरुकता के फैन हो गए हैं। हालांकि कुछ लोग इसे ट्रैफिक पुलिस का डर भी बता रहे हैं।

दिल्ली के किसी सड़क पर ली गई इस तस्वीर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। प्रेरणा नाम की एक यूजर ने लिखा है कि दिल्ली के इस डॉगी की तस्वीर मेरी ऑल टाइम फेवरेट है और यह सच में अच्छा बच्चा है।

बता दें कि दिल्ली में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद सितंबर 2018 के मुकाबले इस साल सितंबर में दर्ज किए गए चालान में भारी गिरावट देखने को मिली है। जहां 2018 सितंबर में कुल काटे गए चालान की संख्या 5,24,819 थी, वहीं सितंबर 2019 में 1,73,921 चालान काटे गए। पिछले साल के मुकाबले इस साल 3,50,898 कम चालान काटे गए हैं।