सरकारों द्वारा कई बार ऐसे फरमान निकलते हैं जो बेहद अजीब होते है और चौंकाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक अनूठा फरमान उत्तर प्रदेश के संभल में डीएम संजीव रंजन द्वारा जारी किया गया हैं जिसके अनुसार अब सरकारी कार्यालयों में अनौपचारिक ड्रेसिंग- जींस और टी-शर्ट नहीं पहने जा सकते हैं और इनपर प्रतिबंध रहेगा। यह पहली बार नहीं है जब संभल में किसी डीएम द्वारा इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह के कदम पहले भी उठाए गए थे। उन्होंने आदेश में कहा है कि आदेश ऑफिस के डेकोरम को बनाए रखने और कर्मचारियों की आचार संहिता का पालन करवाने के लिए किया गया है। इतना ही नहीं, उनका मनना है कि इस आदेश से काम पर कर्मचारियों के बीच गंभीरता आएगी। निर्देशों के अनुसार, डीएम के आदेश का पालन अब जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य को करना होगा।
मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बोलते हुए, डीएम ने कहा, ‘केवल मुट्ठीभर लोग ही ऑफिसर के नियम फॉलो करते हैं। ज्यादातर दफ्तर में कैजुअल कपड़ों टी-शर्ट और जींस में आते हैं। यह सरकारी कर्मचारियों की आचार संहिता का उल्लंघन है। सरकारी कार्यालयों में औपचारिक कपड़े पहनने से वे अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक गंभीर दिखेंगे। और ऑफिस का डेकोरम भी बना रहेगा।’डीएम ने कहा, ‘इसलिए, सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे जिले में कार्यालय समय के दौरान इस तरह के कैजुअल्स न पहनें। अभी तक कोई विशिष्ट ड्रेस कोड प्रस्तावित नहीं किया गया है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारी अनौपचारिक कपड़े न पहनें।’