दीवाली का त्यौहार भारत में ही नहीं विदेशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। अमेरिका में दीवाली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया, लेकिन न्यू जर्सी के इंडियन स्ट्रीट में दीवाली के जश्न के बाद सड़कों पर कचरा फैल गया था। जिसके बाद न्यू जर्सी पुलिस आई कचरे को तुरंत साफ किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे काफी लोग खड़े हैं और पुलिस पानी के जरिए कचरे को साफ कर रही है। ये भी देखा जा सकता है कि पुलिस कार से पेट्रोलिंग कर रही है और देख रही है कि कहां-कहां कचरा फैला हुआ है। संध्या नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को सोमवार को शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भारतीय कहलाने में शर्म आती है। जर्नल स्क्वायर न्यू जर्सी के पास इंडियन स्ट्रीट पर पिछली रात। न्यू जर्सी पुलिस को सलमान जो उन्होंने पेशेवर तरीके से कचरे को साफ किया।' इस वीडियो के अब तक 78 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। 1 हजार से ज्यादा लाइक्स और 600 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग ऐसा करने वालों की खूब आलोचना कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो के लिए धन्यवाद। यह शर्म की बात है कि लोग खड़े हुए हैं और अपनी गंदगी साफ नहीं कर रहे हैं।' एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, 'हम कब सीखने की प्लानिंग बना रहे हैं? या हम कभी सीखना ही नहीं चाहते हैं?'