अनोखा मामला : उबर कैब की वजह से पति-पत्नी के बीच हुआ तलाक

शायद ही ऐसा कोई होगा जो उबर कैब के बारे में नहीं जानता होगा। क्योंकि उबर कैब ने जनता को बहुत सहूलियत प्रदान की हैं। लेकिन जरा सोचिये आपका शादी का अटूट बंधन इस उबर कैब की वजह से टूट जाए तो। आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है। तो चलिए हम बताते हैं आपको उबर कैब से जुदा एक ऐसा ही किस्सा।

एक पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया। अब इस तलाक के लिए पति ने उबर कैब को जिम्मेदार ठहरा दिया है। साथ ही पति ने उबर कंपनी से करीब 34 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है।

पति का आरोप है कि ऐसा हुआ है उबर एप की वजह से। इसकी वजह से फ्रेंच बिजनेसमैन के अफेयर के बारे में उसकी पत्नी को पता चल गया और इसके बाद पत्नी ने अपने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद गुस्साए बिजनेसमैन ने उबर पर 40 करोड़ पौंड यानी करीब 34 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग करते हुए मुकदमा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जब भी वो बाहर जाते थे तो ट्रिप के लिए उबर को हायर करता थे। इसके बाद उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आ जाता था। इसी नोटिफिकेशन की वजह से उसकी पत्नी को ये लगने लगा कि उनका किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा है।

बिजनेसमैन का आरोप है कि उबर अकाउंट से लोग आउट करने के बावजूद भी उसकी यात्रा के बारे में पत्नी के मोबाइल पर नोटिफिकेशन आता रहा। इसके बाद शक की वजह से पत्नी ने पति को तलाक दे दिया। अब पति ने उबर कैब से मुआवजा मांग लिया है। वहीं उबर ने इस मामले में शिकायतकर्ता से मिलने की बात कही है।