आज हम आपको एक ऐसी पेंटिंग (Painting) के बारे में बताने जा रहे जिसकों बिकने में सिर्फ 13 मिनट का समय लगा। ब्रिटिश संसद में बैठे चिम्पांजी वाली ये पेंटिंग सिर्फ 13 मिनट में बिकी और इसकी कीमत लगी 86.59 करोड़ रुपए। 'डेवलप्ड पार्लियामेंट' शीर्षक वाली इस पेंटिंग के लिए 10 लोगों ने बोली लगाई थी। इस पेंटिंग को एक गुमनाम स्ट्रीट कलाकार ने बनाया था। यह जानकारी सोथेबी ऑक्शन हाउस ने दी। सोथेबी के ऑक्शन हाउस ने गुरुवार को इस पेंटिंग की कीमत 13 से 20 करोड़ के बीच आंकी थी। लेकिन अप्रत्याशित रूप से इसे रिकॉर्ड कीमत में खरीदा गया। क्या है इस पेंटिंग में
इस ऑइल पेंटिंग में चिम्पांजी हाउस ऑफ कॉमन्स की ग्रीन बेंच पर बैठे दिखाया गया है। इसकी लंबाई 13 फीट है। इस पेंटिंग को बनाने वाले ऑर्टिस्ट ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है। हालांकि, ब्रिस्टल में जन्मे इस कलाकार को राजनीतिक या सामाजिक-कमेंटरी से जुड़ी पेंटिंग्स के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।