कोरोना टेस्टिंग से घबरा रहा था शख्स, स्वास्थ्यकर्मी ने निकाला जुगाड़ और फिर... देखे वीडियो

कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए देश में बड़ी तादाद में टेस्टिंग की जा रही है। कोरोना जांच के समय नांक से सैम्पल देने के दरम्यान थोड़ा दर्द भी होता है, जिसकी वजह से कुछ लोग टेस्ट करवाने से घबराते भी है लेकिन एक स्वास्थ्यकर्मी ने ऐसा जुगाड़ निकाला कि जांच कराने आए व्यक्ति को उसने अपनी जगह से ही ना सिर्फ नियंत्रण में रखा, बल्कि बड़ी आसानी से सैम्पल भी ले लिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति सैम्पल देने से डर रहा है और बार-बार नेजल सैम्पलिंग के दौरान पीछे हट जा रहा है, जिससे कि सैम्पल लेने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यक्ति ने कोरोना सैम्पल देते वक्त लगातार दो बार ऐसा किया। फिर अंत में जांच करने वाले ने एक ऐसा जुगाड़ निकाला कि उन्होंने लबड़ा आसानी से उस व्यक्ति का सैम्पल ले लिया। 15 सेकेंड के इस वीडियो को जानेमाने कार्टूनिस्ट मंजूल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मंजुल के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है।

अपनाया ये जुगाड़

वीडियो में आप देख सकते है कि सैम्पल लेने के दौरान व्यक्ति के बार-बार पीछे हटने की वजह से परेशान होकर जांच करने वाला कर्मी एक कुदाल लेकर आता है और इस बार जैसे ही नेजल सैम्पलिंग के वक्त व्यक्ति पीछे हटने की कोशिश करता है, जांचकर्मी कुदाल को उसे सिर क पीछे लगा देता है और फिर व्यक्ति अपनी जगह से नहीं हिल पाता और उसे आसानी से सैम्पल मिल जाता है।