DU की छात्रों के साथ 'झूमे जो पठान' पर प्रोफेसर्स ने किया डांस, पीली साड़ी वाली मैडम ने लूट लिया लोगों का दिल; वीडियो वायरल

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान 'पठान' को लकर बड़े पर्दे पर नजर आए और उन्होंने थिएटर्स और लोगों के दिलों में धूम मचा दी। 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वर्ल्डवाइड ये फिल्म दुगुना कलेक्शन कर चुकी है यानी 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के हिसाब से पठान का डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 623 करोड़ रुपये है और इसका हिन्दी कलेक्शन 499 करोड़ है। एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ पठान के गाने 'झूमे जो पठान' पर फैंस ताबड़तोड़ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस कड़ी में अब दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें वे स्टूडेंट्स के साथ फुल जोश में डांस करते नजर आ रही हैं।

'डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स जेएमसी' (@Departmentofcommercejmc) के इंस्टाग्राम पेज पर 12 फरवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया गया था। वीडियो दिल्ली विश्वविद्यालय के 'जीजस मेरी के कॉलेज' का है जहां एक कार्यक्रम के दौरान कूलेस्ट प्रोफेसर्स ने छात्रों के साथ शाहरुख खान की 'पठान' के धांसू गाने 'झूमे जो पठान...मर मिट जाएं...' पर शानदार डांस किया। इस क्लिप को अबतक 12 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 18 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पीली साड़ी वाली मैम ने तो आग लगा दी, अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे प्रोफेसर तो हम भी डिजर्व करते हैं।

आपको बता दें कि पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham), डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) भी मुख्य किरदार में थे।