दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर पेशाब करता दिखा शख्स, वीडियो वायरल, भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर रोजाना कई हैरान करने वाली घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन दिल्ली मेट्रो में हाल ही में सामने आया यह वीडियो लोगों के धैर्य की हदें पार कर गया है। हजारों लोग रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, जहां सख्त नियम लागू हैं और सुरक्षा इतनी कड़ी है कि यहां माचिस तक जांची जाती है। बावजूद इसके, इस हाई-सेक्योरिटी क्षेत्र में एक शख्स ने ऐसी हरकत की कि देखकर लोग हैरान रह गए।

दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर पेशाब करता शख्स

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म के किनारे खड़ा होकर खुलेआम मेट्रो ट्रैक पर पेशाब कर रहा है। यह घटना किसी गली-मोहल्ले की नहीं, बल्कि दिल्ली मेट्रो जैसी सुरक्षित और निगरानी वाले क्षेत्र की है। यहां हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सार्वजनिक अनुशासन का पालन कड़ाई से कराया जाता है। वीडियो ने न केवल यात्रियों को बल्कि मेट्रो प्रशासन को भी झकझोर कर रख दिया है।

ज्यादा पी ली थी – आरोपी का बेहूदा जवाब

जब प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी ने उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहा है, तो आरोपी युवक ने बेहद लापरवाही से जवाब दिया, ज्यादा पी ली थी। इस बेफिक्र जवाब ने लोगों की नाराजगी और बढ़ा दी। कई यूजर्स का कहना है कि यह केवल नशे की हालत की वजह नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों के प्रति गंभीर उपेक्षा और असंवेदनशील मानसिकता का मामला है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं


वीडियो को @Khurpenchinfra नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, अगर किसी को जोर से लगेगा तो वह क्या करेगा? वहीं एक अन्य ने कहा, इस शख्स पर बहुत बड़ा चालान होना चाहिए। एक तीसरे यूजर ने लिखा, शुगर का मरीज होगा, इमरजेंसी में मरता क्या न करता।