झपकी ले रहे लड़के को मिला लड़की का सहारा, दिल्ली मेट्रो से वीडियो हो गया वायरल

दिल्ली मेट्रो में आए दिन किसी न किसी वीडियो के वायरल होने की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी लोग आपस में लड़ते-झगड़ते दिखते हैं तो कभी कोई अपनी प्यार भरी बातें शेयर करता है। ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की ने मेट्रो में सफर कर रहे एक युवक के साथ ऐसा काम किया, जिसे देखकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन के एक कोच में एक युवक झपकी ले रहा था। उसकी नींद इतनी गहरी थी कि उसका सिर बार-बार आगे की ओर झुक जाता और ऐसा लग रहा था जैसे वह अगले ही पल गिर जाएगा। तभी पास में खड़ी एक लड़की ने युवक के सिर को अपने हाथों से सहारा दे दिया और उसे धीरे-धीरे सहलाने लगी, जैसे किसी अपने को सुलाया जाता है। यह सीन काफी सुकून देने वाला था, और लड़की की यह मदद उसकी सोच और संवेदनशीलता को दर्शाती है।

थोड़ी देर बाद, युवक को इस बात का एहसास हुआ और उसकी नींद खुल गई। जब उसने अपनी आंखें खोलीं तो देखा कि सामने एक लड़की खड़ी है, जो उसकी मदद कर रही थी। यह दृश्य लोगों को बहुत प्रभावित कर गया, और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इसे अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और लगभग 18 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मोमेंट है भाई, मोमेंट है। वहीं एक अन्य ने कहा, इतना ख्याल रखने वाली कहां मिलती हैं? कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया, लेकिन अधिकांश ने इसे एक प्यारे और सच्चे मोमेंट के रूप में देखा।

लोगों ने इस युवक को किस्मत वाला भी कहा और कहा कि ऐसी मदद कोई शायद ही कभी किसी से मिले। वहीं कुछ ने यह भी लिखा कि ऐसा मोमेंट मेरे जीवन में कब आएगा?

यह वीडियो मेट्रो के अंदर के एक छोटे से पल को बयां करता है, जहां एक अनजान लड़की ने दूसरे को मदद की, जिससे यह साबित होता है कि दुनिया में अब भी दया और इंसानियत जिंदा है।