कोरोना वायरस भगाने के लिए दर्जनों ने पिया गोमूत्र, तस्वीरें

भारत में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 100 को पार कर गई है। देश में लोग इस वायरस एस बचने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपना रहे है। बता दे, कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है। हालाकि, डॉक्टरों का कहना है कि अगर आपकी शरीर का इम्यून सिस्टम सही है तो आपको यह वायरस छू भी नहीं सकता है।

ऐसे में दिल्ली में लोगों ने गोमूत्र पार्टी की है। इस पार्टी में करीब 200 लोगों ने शरीक होकर गोमूत्र का सेवन किया। इस पार्टी का आयोजन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने किया था। उनका मानना है कि गोमूत्र में औषधीय गुण होते हैं, इस वजह से यह कोरोना वायरस को भगा सकता है। हालांकि, तमाम डॉक्टर इस दावे को खारिज करते हैं।

दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के गंभीर संकट का सामना कर रही है, लेकिन इस पार्टी में शामिल होने वालों का कहना है कि वे गोमूत्र पीकर कोरोना वायरस को दूर भगा सकते हैं। इससे पहले कुछ समूह गाय के मूत्र से कैंसर ठीक होने जैसे दावे भी करते रहे हैं। लेकिन इन दावों का कोई साइंटिफिक आधार नहीं है।

वहीं दिल्ली में गोमूत्र पार्टी आयोजित करने वाले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का कहना है कि वे ऐसे इवेंट देश के दूसरे हिस्सों में भी कराएंगे। गौ मूत्र पार्टी अटेंड करने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि वे 21 सालों से गोमूत्र पी रहे हैं।

बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पर पहुंच चुका है। हालाकि, इसमें से 10 लोगों को ठीक करके घर भेज दिया गया है। दुनियाभर में अब तक 150000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। हालाकि, इनमे से तकरीबन 65000 लोग ठीक हो चुके है।

चीन के बाद इटली और ईरान ऐसे देश है जो कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है। इटली में कोरोना वायरस से 21,157 पीड़ित लोगों में 1,441 की मौत हो चुकी है। वहीं इरान में 12,729 के सामने आए हैं और 611 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 5,753 केसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है।