दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुए 7 अफगानी, शक के चलते पुलिस ने किया X-Ray, तो पेट में ये चीज देख उड़े होश

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लिस ने 7 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से करीब 10 करोड़ रुपये के 214 कैप्सूल हेरोइन थे। बरामद हुए कैप्सूल की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। ये यात्री 16 नवंबर को दिल्ली अफगानिस्तान के कंधार से आए थे।

जैसे ही वो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कस्टम विभाग को उन पर शक हुआ। उनको पकड़कर जब एक्स-रे कराया गया तो विभाग के होश उड़ गए। उनको पेट में कैप्सूल जैसी चीज नजर आई। विभाग ने तुरंत पेट से कैप्सूल निकालने के लिए डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टरों की मदद से उनके पेट से 214 कैप्सूल को निकाला गया। कस्टम विभाग ने देखा कि उन कैप्सूल में हिरोइन थी।