अनोखा मामला : भैंस की तेरहवीं पर दी गई पूरे गांव को दावत, सभी ने दी श्रद्धांजलि

अपने पालतू जानवरों से सभी प्यार करते हैं और उनकी अच्छे से देखरेख करते हैं। लेकिन जानवर से प्यार का एक अनोखा किस्सा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहां एक शख्स ने अपनी भैंस की मौत हो जाने पर उसकी तेरहवीं मनाई और पूरे गांव को दावत दी। गांववालों ने भी भैंस को श्रद्धांजलि दी। इस समय यह खबर लोगों में चर्चा का विषय बन चुकी है। यह अनूठी तेरहवीं पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बताया जा रहा है मोहम्मद शाकिस्त गांव के रहने वाले सुभाष पेशे से किसान हैं और उन्होंने ही अपनी भैंस की तेरहवीं की है। उनके यहाँ वह भैंस पिछले 32 साल से थी। उसने काफी समय से दूध देना बंद कर दिया था लेकिन सुभाष ने बचपन से भैंस को पाला था इस वजह से उन्हें भैंस से काफी लगाव था। इसी वजह से उन्होंने कभी भैंस को नहीं बेचा। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने भैंस के इलाज के लिए जमकर पैसे भी खर्च किये, लेकिन वो उसे बचा नहीं सके।

भैंस की मौत हो जाने के बाद सुभाष के परिवार ने ढोल, नगाड़े के साथ उसे अंतिम विदाई दी गई। इसके अलावा उसकी तेरहवीं के लिए टेंट लगवाया और हलवाई से खाना बनवाकर पूरे गांव को तेरहवीं का प्रसाद खिलाया। सुभाष ने भैंस के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें गाँव के लोगों ने आकर फोटो पर फूल माला चढ़ाकर भैंस की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अब उस दौरान के कई फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।