किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत मुलाक़ात से ही होती हैं। कई बार लड़के-लड़की कॉफ़ी पर मिलना पसंद करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं हैं कि पहली मुलाकात से बात आगे बढ़े ही। इसका एक हैरान करने वाला मामला ट्विटर पर सामने आया हैं जिसमें @LaurenNotLozza नाम के ट्विटर अकाउंट से लड़की ने मामला शेयर किया हैं जिसके अनुसार बात नहीं बनी तो लड़के ने लड़की से कॉफी के पैसे ही मांग लिए।
ट्विटर पर लड़की ने बताया है कि डेट के बाद जब उस शख्स ने उसे दूसरी डेट के लिए पूछा तो उसने विनम्रता से मना करने की कोशिश की। हालांकि शख्स ने उसे एक बार मिलकर साथ खाना खाने की पेशकश की। इस पर भी जब लड़की से उसे पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिला तो उसने बेहद अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा – ‘क्या तुम मुझे अपनी कॉफी के पैसे वापस दोगी? मुझे पैसे बर्बाद करना पसंद नहीं। मैं इसे किसी और के साथ डेट पर खर्च करूंगा।’सामने से मिले इस रिप्लाई की लड़की को भी उम्मीद नहीं थी। उसने जवाब देते हुए कहा – ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि अगर चीज़ें तुम्हारे हिसाब से न हों, तो तुम इसे बर्बाद मानते हो। कैसा रहेगा अगर मैं कॉफी के पैसे तुम्हारे पसंद की चैरिटी में दान कर दूं? ताकि तुम्हें थोड़ा डेकोरम सीखने को मिले। मैं तुम्हारे बस के किराये के भी पैसे उसमें जोड़ सकती हूं, अगर तुम चाहो।’ हालांकि उस शख्स ने अपना अकाउंट नंबर भेजते हुए कहा कि वो खुद अपने पैसे अपने हिसाब से खर्च करना चाहता है।