हमले के लिए अपने जबड़े का इस्तेमाल करती हैं यह चींटी, खतरनाक ऐसी कि ले सकती हैं इंसान की जान

हर घर में चींटी दिखना आम बात हैं। खासतौर से बरसात के समय में चींटियां आ ही जाती हैं। चींटी के काटने से खुजली की समस्या हो सकती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी खतरनाक चींटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंसान की जान तक ले सकती हैं। हम बात कर रहे हैं Bulldog Ant की। यह ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाई जाती है। कहा जाता है ये चींटिया अपने शिकार के लिए ज्यादातर रात के समय बाहर आती है और इस चींटी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हमले के लिए यह अपने जबड़े का इस्तेमाल करती है।

किसी जानवर या इंसान को काटते वक्त यह डंक मारकर अपना ज़हर उस जानवर या इंसान के शरीर में पहुंचा देती है। आपको यह जानने के बाद हैरानी होगी की बुलडॉग चीटियों का आकार 1 इंच से भी कम होता है। इन्हे लॉयन ऐंट के अलावा जैक जंपर ऐंट्स भी कहा जाता है। बाकी चींटियों के मुकाबले बुलडॉग चींटियां ज्यादा जीती हैं और यह अन्य चींटियों से अलग होती हैं। कहा जाता है इन चीटियों में रानी चींटी मुखिया के तौर पर समूह में मौजूद हो, यह जरुरी नहीं है बल्कि यह बिना रानी चींटी के भी अपनी जनसंख्या को आसानी से बढ़ा सकती है। यहाँ जब मादा चीटियां अंडे देती है तब इन अंडों को नमी वाली जगह पर रखा जाता है जहां पर मजदूर चीटियां मरे हुए कीड़ों को लाकर रख देती हैं। उसके बाद यह कीड़े उन बच्चों का मुख्य भोजन होता है जो इन अंडों से बाहर निकलते हैं।