अनोखी शादी : बग्घी पर बैठकर दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन, मेहमानों को गिफ्ट में बाटे पौधे और किताबें

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में सोमवार रात एक दलित दुल्हन बग्घी में बैठ कर दूल्हे को लेने उसके घर पहुंची। वहां दुल्हन के स्वागत में लड़के वालों का पूरा परिवार मौजूद था। इसके बाद दूल्हा दुल्हन दोनों बग्घी में बैठे और विवाह स्थल तक पहुचे जहां इस अनूठी शादी में कई संदेश दिए गए।

बता दे, इस शादी को पूर्णत: इको फ्रेंडली बनाया गया था। शादी में शामिल र‍िश्तेदारों को गिफ्ट में पौधे और किताबें बाटी गई। बाराती, र‍िश्तेदार और शादी में शाम‍िल होने आए लोगों को प्लास्ट‍िक का कहीं भी इस्तेमाल नहीं करने द‍िया गया।

यही नहीं, शादी के कार्ड भी कपड़े पर प्रिंट करवाए गए या फिर डिजिटल कार्ड भेजे कर र‍िश्तेदारों को निमंत्रण दिया गया। इतना ही नहीं, गांव में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए दूल्हे अजय के द्वारा गांव में नि:शुल्क सार्वजनिक लाइब्रेरी भी बनाई गई।

दूल्हे अजय जाटव ने बताया कि वह विवाह के मौके पर गांव में एक नि:शुल्क सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो चाहते हैं कि गांव के बच्चे और लोग पढ़े, इसी उद्देश्य से वे यह पहल कर रहे हैं। अजय हैदराबाद में एक कंपनी में नौकरी करते हैं।