बीते दिनों देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया गया जहां भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में दही-हांडी के कार्यक्रम आयोजित किए गए। दही-हांडी का नजारा अपनेआप में अद्भुद होता हैं जहां जोश और उत्साह देखने को मिलता हैं एवं गोविंदा अपने साथियों के ऊपर चढ़कर दही-हांडी फोड़ते हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर दही-हांडी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया।
इस वीडियो में दिख रहा है कि दही हांडी का एक जबरदस्त प्रोग्राम चल रहा है। इन सभी के बीच एक पिरामिड बनाकर ऊपर लटके मटके को फोड़ने का प्रयास होता है लेकिन मटके को 23 बार लगातार फोड़ने की कोशिश के बावजूद वह नहीं फूटा। जी हाँ और इस वीडियो में दिख रहा है कि गोविंदा बने एक लड़के ने हांडी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं सका। वहीं इसके बाद एक दूसरा युवक पूरे उत्साह के साथ ऊपर चढ़कर मटके को तोड़ने की कोशिश करता है।हालाँकि लगातार 23 हमले के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं पाता है और फिर वह भी नीचे उतर आता है। अंत तक मटका नहीं फूटता। फिलहाल लोग कमेंट कर मटके को बनाने वाले कुम्हार को खोजने के बारे में कह रहे हैं। अगर आपको भी यह वीडियो अच्छा लगा तो कमेंट करें और बताएं कि कैसा लगा?