आईआईटी बॉम्बे में लेक्चर के दौरान क्लासरूम में घुसी गाय, वीडियो वायरल

खेत-खलिहान और सड़कों पर टहलने वाली गाय अगर सोचिए टहलते-टहलते क्लासरूम में गाय घुस जाए तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ मंजर देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे में देखने को मिला, जहां क्लासरूम में गाय के घुसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि गाय क्लारूम में बड़े आराम से टहल रही है। यहां मौजूद स्टूडेंट्स इधर-उधर भाग रहे हैं। इतना ही नहीं गाय सीढ़ियां भी चढ़ रही है।

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक ये वीडियो आईआईटी बॉम्बे की पहली मंजिल पर स्थित लेक्चर हॉल का है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो को देख कर खूब मजे ले रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है कि आईआईटी बॉम्बे में गाय कैसे घुस गई? क्या उसने एग्जाम पास किया है? छात्रों ने आरोप लगाया कि आवारा मवेशियों के हमला करने के बावजूद यहां पर कॉलेज प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं। छात्रों का कहना है कि पहले भी आवारा पशुओं की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है।

बता दें कि दो हफ्ते पहले दो सांडों ने आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट अक्षय पाल को घायल कर दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में मोबाइल पर बात कर रहा स्टूडेंट एक बेकाबू सांडों के समूह की चपेट में आ गया था।