इस दुनिया में कई तरह की नौकरियां हैं जो लोगों का जीवनयापन करने का काम करती हैं। लेकिन कुछ ऐसी अनोखी नौकरियां होती हैं जो सभी को हैरान कर देती हैं। ऐसी ही एक नौकरी के लिए एक कपल को चुना गया हैं जिसके लिए 50 हजार आवेदन आए थे। आयरलैंड के डबलिन में इस नौकरी के लिए स्थानीय कपल को चुना जाता है जिन्हें सुनसान टापू 'ग्रेट ब्लास्केट आइलैंड' पर भेजा जाता है। इस नौकरी में कपल को टापू की केयर करनी होती है।
सबसे मजेदार बात ये है कि इस सुनसान टापू पर ना ही बिजली है, ना ही इंटरनेट है और ना ही कोई आधुनिक सुविधा है। लेकिन खाने-पीने और रहने के लिए बहुत ही उत्तम व्यवस्था है। इस टापू पर रहना एक तरह से स्वर्ग के समान है। इस अनोखी नौकरी के लिए एक कपल ने अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ दी और घर भी बेच दिया। हाल ही में इस कपल ने नौकरी की दास्तान शेयर की है।
दरअसल, एनी बर्नी और इयोन बॉयल को वेलेंटाइन-डे के दिन कॉल आया कि आप विजेता बन गए हैं और आपको ये नौकरी दी जाती है। इस नौकरी को आपको मार्च में ज्वाइन करना है। कपल ने कहा कि उन्हें ये पता नहीं था दुनिया से कटे इस टापू पर आधुनिक सुविधा के बिना कैसे जीवन संभव होगा। कपल ने इसके लिए अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ दिया था और घर भी बेच दिया था, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन हो गया। ऐसे में जून में इस आइलैंड पर जाना संभव हुआ।
इस नौकरी के लिए आए विज्ञापन में बताया गया था कि आइलैंड पर बगैर बिजली और इंटरनेट के फुल टाइम रहना है। बर्नी और बॉयल इस विज्ञापन को पढ़कर नई लाइफ के सपने देखने लगे कि कितना अच्छा होगा, जब बिजी लाइफ ना हो और ना ही कोई भगदौड़ हो। बिना टेंशन के दिन में काम करो, खाओ-पियो और आराम करो। जून के अंत में इन्हें आइलैंड पर आने का मौका मिला। बर्नी और बॉयल को यहां तीन कॉटेज का ध्यान रखना होता है। सुबह 9 बजे दिन शुरू होता है, जिसमें गेस्ट के लिए कॉटेज तैयार करना, सफाई के बाद भोजन का प्रबंध करना आदि काम शामिल हैं।
बॉयल ने बताया कि इस सुनसान टापू पर रहने का मतलब है कि आधुनिक सुविधाओं से दूर रहना। बिना फ्रिज के भोजन रखना, बिना बिजली के घर का काम करना। ना ही टीवी है और ना ही इंटरनेट है। बॉयल ने बताया कि इन सब कामों में जीवन का अलग ही आनंद है। इस आइलैंड पर छोटी-छोटी चीजों के महत्व के बारे में पता चला। बता दें कि ये कपल इस आइलैंड पर सितंबर के अंत तक रहने वाला है।