शादी में केक का एक टुकड़ा ज्यादा खाना मेहमान को पड़ा महंगा, कपल ने वीडियो भेज मांगे 333 रुपये

शादी में आए मेहमानों की खातिरदारी करना भारतीय परंपरा हैं। मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं रखी जाती हैं और उन्हें जिस भी चीज की जरूरत होती हैं वह मुहैया कराई जाती हैं। दुनियाभर में ऐसा ही होता हैं। लेकी इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं जहां शादी में केक का एक टुकड़ा ज्यादा खाना मेहमान को भारी पड़ गया और कपल ने मेहमान से उसका हर्जाना भी मांग लिया। नवविवाहित जोड़े ने शादी के कुछ दिनों बाद उन्हें इसके लिए मैसेज किया। साथ ही उनसे अतिरिक्त 3.66 पाउंड यानी करीब 333 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया।

ब्रिटिश अखबार द मिरर के मुताबिक शादी में गए एक मेहमान ने दावा किया है कि वो सीसीटीवी में केक का एक एक्सट्रा टुकड़ा चबाते हुए पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मेहमानों को शादी के दिन केक की लागत का भुगतान करने के लिए कहा गया था, जो उन्होंने किया। लेकिन केक कटने के बाद वो एक टुकड़ा ज्याद खा गया। अब उन्हें इसके पैसे देने होंगे। नवविवाहित जोड़े उन्हें व्हाट्सएप पर सीसीटीवी फुटेज के साथ बिल भेजा है।

Unlucky_Low_6254 यूज़रनेम के नाम से जाने जाने वाले शख्स ने रेडिट से बातचीत में कहा, ‘मैंने पहले स्लाइस के लिए भुगतान किया था, जिस दिन हम उनके केक के लिए भुगतान करने में मदद कर रहे थे, उस दिन इसकी घोषणा की गई थी! बाद में नवविवाहित जोड़े ने अजीबोगरीब टेक्स्ट एक्सचेंज का एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया। जब उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें समझ में नहीं आया कि उनका क्या मतलब है, तो जोड़े ने जवाब दिया: ‘अरे हम सिर्फ सीसीटीवी देख रहे थे और देखा कि आपके पास शादी के केक के दो टुकड़े थे। अब आपको इसका पैसा देना होगा।