कोरोना वायरस चैलेंज के नाम पर ये TikTok सेलिब्रिटी चाटने लगी टॉयलेट सीट, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए जहां पूरी दुनिया में साफ-सफाई का संदेश दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ एक TikTok सेलिब्रिटी की हरक़त से लोग इतना नाराज़ हैं कि इन्हें दिमाग का इलाज कराने तक की सलाह दी जा रही है। बता दे, कोरोना को लेकर एक चैलेंज शुरू किया गया है। यह चैलेंज ईवा लूइस नाम की एक TikTok सेलिब्रिटी ने शुरू किया। इस चैलेंज में वो वॉशरूम में मौजूद हैं और अपनी टॉयलेट सीट को चाट रही हैं। इसके बाद वो अपने इस एक्ट को कोरोना वायरस चैलेंज कहकर फॉलोवर्स को इसे वायरल करने के लिए भी कहती हैं। इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा भी है। हालांकि बाद में ऐसी ख़बरें भी सामने आईं कि ये टॉयलेट फ्लाइट का है और ईवा ने हवाई सफ़र के दौरान ये वीडियो शूट किया था।

हालांकि सोशल मीडिया पर ईवा की इस वीडियो को काफी नेगेटिव रेस्पोंस मिल रहा है। एक यूजर ने ईवा की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये पागलपन है आप खुद और दूसरों की जान खतरे में नहीं डाल सकते। एक और यूजर ने लिखा कि ये हद दर्जे की बेफकूफी है जबकि एक और ट्विटर यूजर ने इसे सोशल मीडिया पर मौजूद सबसे खराब वीडियो बता दिया।

हालांकि ईवा ने भी कई उलटे-सीधे जवाबों के जरिए अपने वीडियो को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन कई सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें नसीहत दे डालीं। बाद में ईवा ने इसे एक सोशल एक्सपेरिमेंट भी बताया पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया।

आपको बता दे, कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है। इस वायरस से तभी लड़ा जा सकता है जब हम अपने आस-पास सफाई रखे। अपने हाथों को नियमित साफ करे। हाथों को साफ करने के लिए साबुन और हैंड-सैनिटाइजर का इस्तेमला करे। इसके साथ-साथ जितनी कोशिश हो सके भीड़ वाली जगहों पर ना जाए। अगर बाहर जाना पड़े तो मुंह पर मास्क लगाकर जाए।