चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) ने 1।80 लाख से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है। हालाकि, खबर पर जाए तो इसमें से तकरीबन 75 हजार लोग ठीक भी हो गए है। इस वायरस से अब तक 7000 से ज्यादा मौतें हो गई है। आपको बता दे, फिलहाल इस वायरस का कोई इलाज नहीं है। हालाकि, कई देशों में इस वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के उपयोग किए जा रहे है।
कुछ दिनों पहले, चीन की एक महिला ने नोटों को कीटाणुरहित करने के लिए अपने माइक्रोवेव में 3,000 से अधिक युआन जला दिए थे।
इसी तरह की एक अन्य घटना में, एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने कोरोनो वायरस से सफाई के लिए परीक्षा पत्रों का एक पूरा सेट जला दिया।
वहीं, फिलीपींस में एक मोटरसाइकिल सवार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए वोदका के कई शॉट्स लगा लिए। जब रास्ते में रोक कर उसके तापमान की जांच की गई। तो थर्मल स्कैन से पता चला कि उसे बुखार था। आदमी ने बताया कि उसका तापमान अधिक इसलिए है क्योंकि उसने यह सोचकर वोदका के कई शॉट्स लगा लिए कि यह कोरोनो वायरस से बचने का कारगर तरीका है। कई लोगों के बीच यह भ्रम फैल रहा है शराब से कोरोना से बचाव हो सकता है जबकि इस दावे में कोई दम नहीं है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि शराब का सेवन करने से कोरोना वायरस को रोका नहीं जा सकता। हालांकि, हाथों को कीटाणुरहित करने के लिए अल्कोहल और अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अधिकारियों द्वारा स्कैन किए जाने के दौरान रिकॉर्ड किया गया शख्स का एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इसे हजारों लाइक और शेयर भी मिले हैं। लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एबीएस-सीबीएन न्यूज ने ट्विटर पर लिखा कि शख्स के बुखार का आकलन किया जा रहा है। उसने बाइक की सवारी करने से पहले वोडका के शॉट्स ले लिए थे ताकि घर बाहर निकलने से पहले उसकी सफाई हो सके।