लॉकडाउन में घर की सफाई करने से खुली शख्स की किस्मत, मिला लाखों रुपये का दुर्लभ टीपॉट

बीते कुछ महीनों से दुनिया को कोरोना का सामना करना पड़ रहा हैं जहां कई लोगों के पास काम नहीं है और हालत खराब ही रहे हैं। इस दौरान लोगों को लॉकडाउन का भी सामना करना पड़ा जहां करने को कोई काम नहीं था तो लोगों ने घर की सफाई करना चुना। एक शख्स का यह फैसला उसकी किस्मत बदलने वाला था। यह मामला ब्रिटेन का हैं जहां सफाई के दौरान शख्स को एक ऐसा दुर्लभ टीपॉट मिला जिसकी कीमत लाखों में थी।

सफाई के दौरान शख्स ने घर में रखे एक पुराने टीपॉट को ठिकाने लगाने का विचार किया। पहले तो उसने इस टीपॉट को दान करने के बारे में सोचा, लेकिन बाद में वो इसे नीलामी घर के जानकार के पास ले गया। नीलामी घर के जानकार ने बताया कि यह कोई साधारण टीपॉट नहीं, बल्कि बहुत नायाब चीज है। इतना ही नहीं इस टीपॉट की बाजार में कीमत लगभग 95 लाख रुपये के आसपास है।

स्थानीय मीडिया के खबरों के मुताबिक, शख्स को अपने घर में रखी इस बहुमूल्य चीज के बारे में कोई अंदाजा नहीं था। कोरोना काल में इस शख्स की किस्मत चमक गई है। हालांकि, इस शख्स का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

बता दें कि 15 सेमी चौड़ी यह टीपॉट दुर्लभ शाही बीजिंग-एनामेल्ड वाइन ईवेर है, जो 1735 और 1799 के बीच उपयोग की जाती थी। इसकी वर्तमान कीमत करीब 1,00,000 पाउंड है।

शख्स ने बताया कि ये टीपॉट उसके घर में सालों से रखा हुआ धूल खा रहा था। लॉकडाउन में घर की सफाई के दौरान जब उसकी नजर इसपर पड़ी तो वह इसे किसी को फ्री में देने का विचार कर रहा था। लेकिन निलामी घर के विशेषज्ञ से मिली जानकारी के बाद वो हैरान है। निलामी घर के विशेषज्ञ ने बताया कि कियानलॉन्ग के शासन के दौरान ऐसा टीपॉट बहुत फैशनेबल हुआ करते थे। वाकई में घर की सफाई के दौरान शख्स की किस्मत चमक गई।