कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 60,384 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 59,804 संक्रमित लोग तो सिर्फ चीन में ही हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1369 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से 1367 तो सिर्फ चीन में ही मारे गए हैं। अब जापान ने भी अपने यहां एक कोरोना वायरस पीड़ित के मरने की पुष्टि की है। लेकिन इस बीच कोरोना वायरस से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। इस वायरस की वजह से एक दिन में 248 मौतें हुईं और यह सभी मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई। इसी राज्य की राजधानी है वुहान जहां से कोरोना वायरस फैला है। यह सारी मौतें 12 फरवरी 2020 को हुई। 12 फरवरी को पूरे 24 घंटे में 248 मौतें हुईं यानि हर घंटे करीब 10 मौतें।
चीन ने हुबेई प्रांत में तो कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है। क्योंकि ये लोग बीमारी को संभाल पाने में सफल नहीं हुए। आपको बता दें कि कोरोना वायरस सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हो चुका है।