कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5000 से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें कड़े से कड़े कदम उठा रही है। वहीं आम लोग भी इससे निपटने में अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।
हैदराबाद के रहने वाले के सुधाकर को अकल्पनीय आकार वाली अजीब कारों को बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब खतरनाक वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कोरोनो वायरस मॉडल की कार बनाई है। सुधाकर ने बुधवार को इस नई कार का अनावरण किया। सुधाकर ने बताया, कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता लाने और लोगों को अपने घर में रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, मैंने कोरोना वायरस कार बनाई है। मैं लोगों को एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि वे अपने घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।
सुधाकर ने बताया, यह कार वन सीटर है। इसमें 100 CC का इंजन लगा है। कार में 6 पहिये और एक फाइबर बॉडी है। यह करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इस कार को बनाने में 10 दिन लगे।
उन्होंने यह भी कहा- उम्मीद है कि मैं इससे जागरुकता फैला सकता हूं। साथ ही लोगों को घर में रहने के लिए समझा सकता हूं। दुनिया का सबसे बड़ा ट्राइसाइकिल डिजाइन करने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड रखने वाले सुधाकर के लिए सामाजिक संदेश देने वाली कारों का निर्माण करना कोई नई बात नहीं है।सुधाकर ने कहा, हमने हमेशा समाज को अपने तरीके से कुछ लौटाने के लिए विभिन्न तरीकों और कारणों से कारें बनाई हैं। सुधाकर कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करने के लिए हैदराबाद पुलिस को यह कार दान करने की योजना बना रहे हैं।
सामने आई थी कोरोना मिठाई भीकोलकाता की एक मिठाई की दुकान में ऐसी मिठाई तैयार की गई है जो कोरोना वायरस की तरह दिखती है। इसका नाम है कोरोना संदेश है। मिठाई की दुकान में कोरोना कप केक्स भी उपलब्ध हैं। कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार ने लोगों की मिठाइयों के लिए दीवानगी देखते हुए मिठाई की दुकानें खुली रखने की इजाजत दे दी थी। दुनिया में भले ही कोरोना का खौफ हो मगर यह मिठाई लोगों को खूब पसंद आ रही है।
बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मिठाई दुकानों को हर दिन चार घंटे के लिए खोलने की छूट दी थी। राज्यभर में दोपहर 12 से 4 के बीच मिठाई दुकानें खोलने की अनुमति है। इस दौरान दो से ज्यादा कर्मचारी मिठाई दुकान में नहीं होंगे। दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है।